लिखने का शौक अमूमन सभी को होता है. हो सकता है आप भी कुछ लिखते हों… या लिखने का सोच रहे हों – कविताएं, कहानियाँ, लेख, शायरी या और कुछ. तो देर किस बात की? निकालिए अपनी वो ‘गुप्त’ डायरी या फिर उठाइए कागज़-कलम और लिख डालिए कुछ अच्छा सा. आप अपना लिखा इस ब्लॉग के माध्यम से सबके सामने ला सकते हैं. चयनित रचनाओं को इस ब्लॉग के सेक्शन ‘आप भी करें सोर’ में प्रकाशित किया जाएगा.
रुकिए, कुछ नियम व शर्तें भी हैं…
- रचनाएं मौलिक, यानी आपकी अपनी होनी चाहिए. किसी और की रचना भेजने पर समस्त वैधानिक एवं मौद्रिक दायित्व आपके होंगे.
- ब्लॉग पर प्रकाशित रचनाओं के लिए कोई मौद्रिक पारिश्रमिक नहीं दिया जाएगा.
- अपनी रचनाएं ई-मेल आईडी pawankaresor@gmail.com पर भेजें. मेल करते समय कृपया ‘सब्जेक्ट’ में ‘आप भी करें सोर के लिए’ अवश्य लिखें.
- रचनाएं भेजते समय अपना नाम और संपर्क नंबर भी भेजें और साथ ही यह भी बताएं कि आप अपनी रचना के साथ अपनी पहचान, जैसे कि अपना नाम, शहर आदि को प्रकाशित करवाना चाहते हैं या नहीं.
- ब्लॉग पर केवल चयनित रचनाएं ही प्रकाशित होंगी. अस्वीकृत रचनाओं को वापस नहीं लौटाया जाएगा. प्रकाशन न होने पर उसका स्पष्टीकरण नहीं दिया जाएगा.