अगर सवाल सवालों का है तो हम भी तैयार हैं अपने जवाबों के साथ.
हो सकता है आपके मन में कोई मुश्किल सी उलझन हो, कोई गुत्थी हो जो सुलझ नहीं रही हो, कोई अनुत्तरित से प्रश्न हों, शंकाएं हों, जिज्ञासाएं हों, तो आप उन्हें यहाँ पूछ सकते हैं. वैसे कुछ सवालों के जवाब नहीं होते हैं, पर दिल से ढूँढें तो सबकुछ मिल सकता है. कदम बढ़ाइए, कोशिश कीजिए, हो सकता है पवन के सोर में कहीं कोई गाँठ खुल जाए, कोई उलझन सुलझ जाए, और कोई जवाब मिल जाए…
सवाल व्यक्तिगत भी हो सकते हैं, लेकिन अगर हो सके तो ऐसे सवाल पूछें, जो आपके साथ दूसरों के लिए भी उपयोगी हों. गारंटी तो नहीं है, पर कोशिश रहेगी कि आपको अपने सवालों के सही और संतोषप्रद जवाब मिलें.
आप अपने सवाल pawankaresor@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. मेल करते समय कृपया ‘सब्जेक्ट’ में ‘सवाल-जवाब के लिए’ अवश्य लिखें. आपकी पहचान यथासंभव गोपनीय रखी जाएगी.
शुभकामनाएं!
आपका
पवन अग्रवाल