आँखों में अब ख्वाब नहीं सन्नाटा है
14/01/2021
कहानियाँ
04/02/2021

लघुकथाएं

आज से पवन करे सोर ब्लॉग में एक नया सेक्शन जोड़ा जा रहा है – ‘लघुकथाएं’. लघुकथा एक अनूठी साहित्यिक विधा है, जिसमें इसके नाम के अनुरूप छोटी सी कहानी होती है, पर इसकी विशेषता है गागर में सागर. किसी भी बात को एक छोटी कहानी के माध्यम से अत्यंत प्रभावशाली ढंग से कहने की विधा ही लघुकथा है. व्यंग्य की तरह लघुकथा की प्रहार क्षमता भी गज़ब की होती है और एक अच्छी लघुकथा पाठक को भीतर तक झकझोर देती है. इसी विधा में कुछ लिखने का प्रयास किया है, आशा है आप इन्हें पसंद करेंगे. हमेशा की तरह आपकी प्रतिक्रियाओं का इंतज़ार रहेगा. लघुकथाएं पढ़ने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें : www.pawankaresor.com

आपका
पवन अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *